बड़ी खबर: आज से राजधानी में घर बैठे मिलेगा Learning Driving License, नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर

नई दिल्ली: दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अब आपको आरटीओ ऑफिस (RTO office) नहीं जाना पड़ेगा. आवेदक परिवहन विभाग की फेसलेस योजना के तहत 11 अगस्त से घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग डीएल ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) की परीक्षा दे पाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए दिल्ली के सेंट्रल जोन के सराय काले खां और दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार आरटीओ कार्यालय में ट्रायल के तौर पर इसकी शुरुआत भी की जा चुकी है. बाकी आरटीओ कार्यालय में भी इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक ऑनलाइन परीक्षा के बाद 56 लर्निंग डीएल जारी किए जा चुके हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 11 अगस्त को करेंगे आधिकारिक शुरुआत
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 11 अगस्त को इन्द्रप्रस्थ (आईपी) आरटीओ कार्यालय से इसकी आधिकारिक शुरुआत करेंगे. इसके बाद 11 अगस्त से सभी आरटीओ कार्यालय में घर बैठे लर्निंग लाइसेंस की परीक्षा देने की शुरुआत हो जाएगी.
ऑनलाइन परीक्षा में क्या होगा खास
रिपोर्ट के मुताबिक, लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय आवेदक को परीक्षा की तिथि व समय बता दिया जाएगा. उसी समय आवेदक को ऑनलाइन आकर परीक्षा देनी होगी. सॉफ्टवेयर के जरिए ही आवेदक की फोटो को कैप्चर किया जाएगा. उसके फोटो को आधार कार्ड में लगे फोटो से चिन्हित किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा देने वाला ही आवेदक है. इस सेवा के शुरू होने के बाद उसे सिर्फ एक बार स्थायी लाइसेंस के समय ड्राइविंग टेस्ट के लिए ही आना पड़ेगा.