Trending Nowदेश दुनिया

बड़ी खबर: नहीं रहे पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा, पीएम मोदी ने जताया दुख

कोलकाता: पायनियर के पूर्व संपादक और राज्य सभा सांसद रहे डॉ चंदन मित्रा का बुधवार देर रात निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता ने दी।उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त- पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया। हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया।

 

Share This: