Trending Nowशहर एवं राज्य

Big News: हनीमून से लौटे मुंगेली के युवक को कोरोना, नवविवाहिता की रिपोर्ट निकली निगेटिव

मुंगेली। मुंगेली का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नवविवाहित युवक हाल ही में अपनी पत्नी के साथ मालदीव से लौटा है। पत्नी के साथ वे हनीमून पर गए थे। वहां से लौटने के बाद सर्दी, बुखार आदि लक्षणों के आधार पर जब कोविड टेस्ट कराया तो पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं नवविवाहिता पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों होम क्वारंटाइन पर हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उपचार जारी है। नए वैरिएंट की जांच के लिए उनका सैम्पल भेजा गया है, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली है। गौरतलब है कि आज ही राजनांदगांव में एक ही परिवार के 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, जो कि उज्जैन से महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करके लौटे हैं।

Share This: