Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

बड़ी खबर: यहां कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में 31 ने तोड़ा दम, 13 दिन में 387 मौते, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट…

khabar chalisa

पंजाब में कोरोना से हो रही मौतें रोकने में सरकार नाकाम हो चुकी है। पिछले 24 घंटे यानी शनिवार को फिर 31 मरीजों की मौत हो गई। पंजाब में मौतों की रफ्तार इतनी तेज है कि सिर्फ 13 दिन में 387 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं 1545 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं। वैंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की गिनती फिर से बढ़ने लगी है। ऐसे में पंजाब के लिए थमती कोरोना लहर के बीच जिंदगी का खतरा काफी बढ़ चुका है। वहीं पंजाब में चुनावी रैलियों पर छूट के लिए चुनाव आयोग कल फैसला करेगा। कोरोना की वजह से आयोग ने रैलियों और रोड शो पर पाबंदी लगा रखी है।
99 मरीज वैंटिलेटर पर पहुंचे

पंजाब में कोरोना इतना घातक हो चुका है कि शनिवार को वैंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की गिनती 99 तक पहुंच चुकी है। शनिवार को जालंधर में 4 और मोहाली में 2 मरीजों को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। इसके अलावा 339 मरीज आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। शनिवार को लुधियाना में 5, मोहाली में 3, रोपड़ में 2 और जालंधर में एक मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। वहीं 1107 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं।

पंजाब में संक्रमण दर 9 से नीचे, 5 जिलों में 10 से ऊपर पहुंची
पंजाब में कोरोना की संक्रमण दर लगातार गिर रही है। शनिवार को 3,325 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 8.83% रही। हालांकि 5 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 10 से ऊपर हो चुका है। इनमें मोहाली की हालत फिर से बिगड़ने लगी है। शनिवार को 27.13% संक्रमण दर के साथ 605 मरीज मिले। वहीं बठिंडा में 20.14% की संक्रमण दर के साथ 224 मरीज, रोपड़ में 18.51% के साथ 144 मरीज, फिरोजपुर में 13.47% संक्रमण दर के साथ 127 और होशियारपुर में 13.31% संक्रमण दर के साथ 277 मरीज मिले।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: