बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के आश्रम-छात्रावासों एवं स्कूल के मध्याह्न भोजन में मिलेट्स को शामिल करने तथा मिलेट्स आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बनेगी कार्ययोजना

रायपुर: छत्तीसगढ़ के आश्रम-छात्रावासों एवं स्कूल के मध्याह्न भोजन में मिलेट्स को शामिल करने तथा मिलेट्स आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बनेगी कार्ययोजना। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश। कुपोषित और एनीमिक बच्चों तथा महिलाओं को कार्ययोजना में किया जाएगा शामिल। कोदो, कुटकी तथा रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर क्रय की व्यवस्था करने तथा मिलेट्स उत्पादक किसानों को 9000 रुपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी देने वाला देश का एकमात्र राज्य है छत्तीसगढ़। राज्य सरकार के इस निर्णय से मिलेट्स के रकबे में हो रही है तेजी से वृद्धि।