बड़ी खबर : जहरीली शराब पीने से 8 लोगों ने तोड़ा दम, इलाके में पसरा मातम, पुलिस प्रशासन पर भी उठाए गंभीर सवाल

आगरा। जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है। गांव वालों का आरोप है कि लंबे समय से यहां पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। अवैध शराब को लेकर गांव वालों ने कई बार विरोध कर चुके हैं। इसके बाद भी बेची जा रही है। ये पूरा मामला देवरी और डौकी इलाकों का है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव में अवैध रूप से शराब का धंधा तो चल ही रहा है, इस काम को पुलिस संरक्षण भी मिल रहा है। लेकिन प्रशासन ने अभी के लिए खुद को इस विवाद से दूर रखा है।उनकी तरफ से जोर देकर कहा जा रहा है कि ये मौतें जहरीली शराब पीने से नहीं हुई हैं। उनके मुताबिक शराब के ज्यादा सेवन ने कुछ लोगों की जान ली है। पुलिस ने अपनी तरफ से 6 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है, वहीं पांच का पोस्टमार्टम भी किया जा चुका है।आबकारी विभाग की तरफ से खबर मिली है कि कोलारा कलान और नागला भोला गांव में दो शराब की दुकानों को सील किया गया है। उन दुकानों में मौजूद शराब के सैंपल को लेबोरेटरी में टेस्ट करने के लिए भेजा जाएगा। अब जांच जरूर शुरू कर दी गई है, लेकिन पुलिस की तरफ से तर्क दिया जा रहा है कि अगर जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हुई तो ये आंकड़ा सिर्फ 8 तक सीमित कैसे रह सकता है क्योंकि इन दुकानों से कई लोग शराब खरीदते हैं।