हैदराबाद में बीजेपी की बड़ी बैठक, PM मोदी को परोसे जा सकते हैं तेलंगाना के व्यंजन
हैदराबाद( hyderabad) में आज से बीजेपी( BJP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP’s two-day national executive meeting) शुरू हो रही है. इस बैठक में बीजेपी के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे, तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे।
आपको बता दे हैदराबाद ( hyderabad) को AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है. वहीं तेलंगाना पर केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की मजबूत पकड़ है।राज्य सरकार( state government) में दोनों पार्टियां सहयोगी भी हैं. दोनों ने एक-दूसरे के साथ चुनाव लड़ा था। अब बीजेपी दोनों को ही एक साथ चुनौती देने का इरादा बना चुकी है। यही वजह है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे।
PM मोदी ( modi)दूसरे दिन समापन भाषण देंगे,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकारिणी के दूसरे दिन समापन भाषण देंगे, तो उसके बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसे दक्षिण भारत में बीजेपी( BJP) के सबसे बड़े जुटान के तौर पर देखा जा रहा है।
मोदी सर हमारे तेलंगाना व्यंजनों( dishes) को पसंद करें।
प्रधानमंत्री ( PM)के लिए कभी खाना बना रही होंगी. यदम्मा ने कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। सांसद संजय ने मुझे खाना बनाने के लिए बुलाया और बताया की मैं मोदी सर के लिए भोजन तैयार करूंगी.” यदम्मा ने आगे कहा कि, “मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मोदी सर हमारे तेलंगाना व्यंजनों( dishes) को पसंद करें