रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने और चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। सरकार ने 1,390 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले छह प्रमुख निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है।
इन निर्माण कार्यों में चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना शामिल है, जो प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करेंगे।
सरकारी बयान में कहा गया है कि यह पहल जनता को बेहतर उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराने और चिकित्सकों की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। साथ ही, नई संस्थाएँ ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में भी बड़े कदम उठाने की उम्मीद है।