रायपुर। दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 25 लाख नए गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ को 2 लाख 23 हजार नए एलपीजी कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। इस पहल से राज्य की हजारों गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को घरेलू रसोई गैस की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने योजना के अंतर्गत नए कनेक्शन दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने कनेक्शन वितरण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सरकार का कहना है कि सभी पात्र परिवारों को 15 दिनों के भीतर उज्जवला गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।