नेहरू सांस्कृतिक भवन को बड़ी सौगात:  विधायक पुरंदर मिश्रा ने 13 लाख के नवीन टीन शेड का किया भूमिपूजन

Date:

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक–2 अंतर्गत शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक 28 स्थित नेहरू सांस्कृतिक भवन में 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन टीन शेड के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, वार्ड पार्षद श्रीमती कृतिका जैन, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं, नवयुवक, आमजन एवं नगर निगम जोन–2 के उपअभियंता श्री नवीन वर्मा उपस्थित रहे। विधायक पुरंदर मिश्रा ने श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।

विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृत योजना के अनुसार नवीन टीन शेड का निर्माण तय समयसीमा में, गुणवत्ता के साथ और प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए, ताकि वार्डवासियों को शीघ्र सुविधा का लाभ मिल सके।

इस मौके पर वार्ड पार्षद श्रीमती कृतिका जैन ने वार्ड में नए विकास कार्य की शुरुआत पर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं सभापति सूर्यकान्त राठौड़ का समस्त वार्डवासियों की ओर से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। विकास की यह सौगात नेहरू सांस्कृतिक भवन को और अधिक उपयोगी बनाएगी और वार्डवासियों को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related