Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ा खुलासा: नौकरानी बेटा ही निकला रिटायर्ड शिक्षिका का हत्यारा…अमीर बनने की चाह में रची थी ऐसी खौफनाक साजिश, पुलिस ने आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार…

अंबिकापुर: प्रदेश में पिछले कई दिनों से हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी हत्या, लूटपात जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते रहते है। इसी बीच अंबिकापुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। जहां पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या का खुलासा 48 घंटे के अंदर किया है। बताते चले कि रिटायर्ड शिक्षिका का हत्यारा उसकी नौकरानी का बेटा ही निकला। पुलिस भी हैरान रह गई जब हत्या नौकरानी का बेटा निकला।दरअसल, हत्यारा अमीर बनने की चाह में रिटायर्ड शिक्षिका का हत्या कर दिया। बताया जा रहा है कि हत्या करने के लिए कातिलों ने घर के पीछे पांच घंटे तक छुपकर इंतेजार करते रहे। सुबह जैसे ही दरवाजा खुला तो मौका देखकर दोनों आरोपी घरट के अंदर दाखिल हुए और जब शिक्षिका के हाथ पैर बांधकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दिये। घटना के बाद आरोपी मृतिका की कार, मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित नगदी लूट कर फरार हो गये।दरअसल ये पूरी घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के महापौर पारा सुभाषनगर की है। यहां पर किराए के एक मकान पर रिटायर्ड शिक्षिका शांती पटेल अकेले रहती थी। 23 अगस्त को मृतिका का भतीजा अपनी मौसी शांती पटेल से मिलने आया तो देखा मकान का दरवाजा खुला हुआ था और गेट के बाहर से काफी बदबू आ रही है। इसके बाद अंदर जाकर देखा गया तो खुन से लथपथ मौसी किचन के पास पड़ी हुई थी। साथ ही हाथ पैर बेल्ट से बंधे हुये थे और कमरे का सामान भी बिखरा हुआ था और कार भी गायब थी। इस घटना के बाद इसकी सूचना मृतिका के भतीजे ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जाँच शुरू की गई।हत्या की इस घटना को गंभीरता से देखते हुये एसपी अमित तुकाराम कांबले ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। चुकीं मृतिका की कार और मोबाइल घर से गायब थी। इस आधार पर पुलिस ने मोबाइल का लोकेशन और कार का पता लगाना शुरू किया। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दो आरोपी मृतिका की कार को लेकर बस स्टैंड से विश्रामपुर की ओर जा रहे है। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करते हुए काली घाट के पास घेराबंदी कर रूकवाया गया। इस दौरान दोनों आरोपी कार से उतर कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा।

जल्दी अमीर बनने के चलते की थी हत्या…

आरोपियों में मुख्य आरोपी पृथ्वीराज भैना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, वो लोग जल्दी अमीर बनाना चाहते थे। पूर्व में उसकी मां मृतिका शांति देवी के घर काम करती थी। इसलिए उसे पता था कि, रिटायर्ड शिक्षिका घर में अकेले रहती थी। उसने अपने दोस्त अनुराग के साथ मिलकर इस पूरे घटना की प्लानिंग की। तय प्लानिंग के तहत आरोपियों ने 20 अगस्त की रात मृतिका के घर के पीछे बने बाउंड्रीवाल को फांदकर आगन में पहुंचे। इस दौरान शिक्षिका के मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा बंद होने के कारण दोनों अन्दर नहीं घुस पाए।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: