देश दुनियाTrending Now

सरकार का बड़ा फैसला, मनमोहन सिंह से पहले बनेगी प्रणब मुखर्जी की समाधि

नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद में समाधि की मांग के बीच सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए पहले समाधि बनाने का फैसला किया है। एक जनवरी को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी।
दरअसल, बिना किसी मांग के सरकार द्वारा समाधि बनाने के फैसले पर खुशी जताते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इसके लिए आभार जताया। ध्यान देने की बात है कि मोदी सरकार 2019 में प्रणब मुखर्जी को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित कर चुकी है।

राजघाट पर बनेगी समाधि

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजघाट के नजदीक बनाए गए राष्ट्रीय स्मृति स्थल में प्रणब मुखर्जी की समाधि के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है। समाधि स्थल की पहचान करने के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी को सूचित किया गया। प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति बनने के पहले इंदिरा गांधी से लेकर मनमोहन सिंह की सरकार में अहम मंत्रालयों के मंत्री रह चुके हैं।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी को कहा थैंक्स

वहीं, शर्मिष्ठा मुखर्जी अपने पिता प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस में उचित सम्मान नहीं मिलने को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार हमलावर रही हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब मुखर्जी कई बार प्रधानमंत्री मोदी के काम करने के तरीके और जुनून की तारीफ की थी। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के नाम पर समाधि की जानकारी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इससे हो रही खुशी को वह शब्दों में बयान नहीं कर सकती है। उनके अनुसार यह प्रधानमंत्री मोदी की उदारता और बड़प्पन है कि उन्होंने बिना मांग के भी पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर समाधि बनाने का फैसला किया।

 

birthday
Share This: