chhattisagrhTrending Now

नक्सलियों की बड़ी साजिश की नाकाम, जवानों ने 4 IED बम मौके पर किया गया निष्क्रिय

बीजापुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत DRG बीजापुर और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। रविवार को सुरक्षाबल की टीम ने गोरना, मनकेली और इशुलनार इलाकों में सर्चिंग के दौरान 4 IED बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। इन बमों को सुरक्षाबलों ने मौके पर निष्क्रिय कर दिया। जवानों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, DRG और BDS की टीम ने गोरना-मनकेली रोड पर डी-माइनिंग करते हुए 5-5 किलोग्राम के 3 IED बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने कच्चे मार्ग पर (पगडंडी) दबा कर रखा था, और इनमें प्रेसर स्विच सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद, जब टीम आगे बढ़ी, तो उन्हें 10 किलोग्राम का एक और IED बम मिला, जिसे अत्यंत शक्तिशाली HE बम के साथ लगाया गया था। सुरक्षाबलों ने अपनी सूझबूझ और सतर्कता से इन चार IED बमों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय और नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: