Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG CHANGE : Gmail यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव, अब SMS कोड की जगह QR कोड से होगा 2FA वेरिफिकेशन

BIG CHANGE: Big change for Gmail users, now 2FA verification will be done through QR code instead of SMS code.

नई दिल्ली। अगर आप Gmail अकाउंट की सुरक्षा के लिए SMS-बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह सुविधा जल्द ही बंद होने वाली है। Google अब इसकी जगह QR कोड वेरिफिकेशन सिस्टम लाने जा रहा है, जिससे अकाउंट सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत होगी।

SMS कोड की जगह QR कोड क्यों?

Google का कहना है कि SMS पर भेजे जाने वाले कोड साइबर हमलों के लिए असुरक्षित होते हैं। साइबर अपराधी फिशिंग और सिम स्वैपिंग जैसे तरीकों से यूजर्स को धोखा देकर उनके SMS कोड चुरा सकते हैं। इसी खतरे को कम करने के लिए कंपनी ने QR कोड-आधारित वेरिफिकेशन सिस्टम पेश करने का फैसला किया है।

कैसे काम करेगा नया QR कोड वेरिफिकेशन?

जब कोई यूजर Gmail या Google अकाउंट में लॉगिन करेगा, तो पहले की तरह पासवर्ड डालना होगा।

इसके बाद SMS कोड की जगह स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा।

यूजर को अपने स्मार्टफोन का कैमरा खोलकर QR कोड को स्कैन करना होगा।

स्कैन करने के बाद वेरिफिकेशन ऑटोमेटिकली पूरा हो जाएगा और लॉगिन सफल हो जाएगा।

Google का मकसद, सुरक्षा को और मजबूत बनाना

Google का कहना है कि यह नया QR कोड आधारित 2FA सिस्टम ज्यादा सुरक्षित और तेज होगा। इससे यूजर्स को फिशिंग और अन्य साइबर हमलों से बचाने में मदद मिलेगी। अगर आपने अभी तक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) सेट नहीं किया है, तो इसे जल्द से जल्द एक्टिवेट कर लें, ताकि आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित बना रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: