Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : कौन है मोहन मांझी ? बनाएं गए उड़ीसा के सीएम

BIG BREAKING: Who is Mohan Manjhi? Made CM of Orissa

ओडिशा। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मोहन मांझी को विधायक दल का नेता चुन लिया है। मोहन मांझी बुधवार को सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ केवी सिंह देव और प्रवती परिदा भी शपथ लेंगे। ये दोनों राज्य के डिप्टी सीएम होंगे।

ओडिशा में कल पहली बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। मोहन चरण मांझी ओडिशा की Keonjhar विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने इस सीट पर बीजू जनता दल की मीना मांझी को हराया। मोहन चरण मांझी को 87,815 वोट मिले जबकि मीना मांझी को 76,238 वोट हासिल हुए और मोहन मांझी ने 11,577 वोटों से जीत दर्ज की।

Share This: