
The government gave Z category security to Asia’s richest person
नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी को सरकार ने Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है. आज तक की खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि गौतम अडानी को जो सुरक्षा दी गई है, उसका खर्च वो खुद निर्वहन करेंगे. अडानी की Z कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात किए जाएंगे. इनको आर्म्ड फ़ोर्स सुरक्षा देगी.
गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड गौतम अडानी के घर पर रहेंगे. 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ,12 तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वाचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे.
इससे पहले मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा दे रखी है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी प्रतिमाह अपनी सुरक्षा में खर्च हुई रकम को संबंधित फोर्स को चुकता करते हैं. सूत्रों ने बताया है कि जैसे मुकेश अंबानी को पेमेंट बेसिस पर केंद्र सरकार की VIP सुरक्षा मिली है, कुछ इसी तर्ज पर गौतम अडानी को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दी है.