
BIG BREAKING: The DGP of the state was changed, he got a new command from the state government
हरियाणा में नये डीजीपी के नाम का ऐलान हो गया है। जानकारी के मुताबिक 1990 बैंच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर को हरियाणा का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि हरियाणा सेवानिवृत डीजीपी पीके अग्रवाल का कार्यकाल 15 अगस्त तक था।
जानिये कौन हैं आईपीएस शत्रुजीत कपूर ?
21 अक्तूबर 1966 को जन्में हरियाणा काडर के आई.पी.एस. अधिकारी शत्रुजीत कपूर पंजाब के फगवाड़ा के मूल निवासी हैं, और वे 1990 बैच के आई.पी.एस.अधिकारी हैं। बी.टैक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री हासिल की है।
बीटेक के बाद शत्रुजीत का ध्यान पुलिस सेवा की ओर आकर्षित हुआ और आई.पी.एस. में चयन होने के बाद उन्हें 16 सितम्बर 1991 को पुलिस सेवा में नियुक्ति मिल गई। 1992 में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण अधीन) गुड़गांव में नियुक्ति पाने के बाद शत्रुजीत कपूर उसके बाद हिसार में सहायक पुलिस अधीक्षक रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर कपूर सिरसा, कुरुक्षेत्र व हिसार में तैनात रहे और पुलिस अधीक्षक के रुप में उनकी पहली नियुक्ति 1995 में भिवानी में हुई। इसके बाद वे करनाल में पुलिस अधीक्षक हाइवे पैट्रोल एंड रोड सेफ्टी के पद पर नियुक्त हुए थे।
इसके बाद में सन 2002 व 2005 में सी.बी.आई. में एस.पी. व डी.आई.जी. के पद पर कार्य किया और लगभग डेढ़ वर्ष तक निदेशक सी.बी.आई. के ओ.एस.डी. भी रहे। बतौर पुलिस महानिरीक्षक वे पहली बार हिसार में नियुक्त हुए उसके बाद उन्हें फरीदाबाद में पुलिस कमिश्रर लगाया गया और तत्पश्चात वे रेवाड़ी रेंज में बतौर महानिरीक्षक कार्यरत हुए।
बतौर पुलिस महानिरीक्षक वे पहली बार हिसार में नियुक्त हुए उसके बाद उन्हें फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर लगाया गया और तत्पश्चात वे रेवाड़ी रेंज में बतौर महानिरीक्षक कार्यरत हुए।
शत्रुजीत कपूर नए डीजीपी के तौर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की पहली पसंद हैं। हरियाणा कैडर से 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी के पद पर तैनात हैं। हरियाणा पुलिस में उनकी इमेज एक तेजतर्रार और सख्त अफसर की है।
हरियाणा के जींद से आने वाले शत्रुजीत कपूर का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। बिजली वितरण निगम में अहम पदों पर रहने के दौरान किए गए उनके कामों की तारीफ आज भी होती है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते हैं कि हरियाणा में एक सख्त आईपीएस अफसर डीजीपी बनाया जाए ताकि प्रदेश में शांति व्यवस्था सही रहे और कानून व्यवस्था कड़ी हो और आम नागरिकों की सुरक्षा हो।
इससे पहले शत्रुजीत कपूर सीआईडी और बिजली निगम में बेहतरीन कार्य कर चुके हैं। बिजली निगम को घाटे से उबारने में शत्रुजीत कपूर की अहम भूमिका रही है। उन्होंने प्रदेश में कर्ज पर डूबे हुए बिजली निगम को उबारकर फायदे में पहुंचाया थ।
मुकेश गुसाईंना झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले जनता टाइम पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।