BIG BREAKING : पेशावर में एफसी मुख्यालय पर आतंकियों का हमला, 2 धमाकों से दहशत …

Date:

BIG BREAKING: Terrorists attack FC headquarters in Peshawar, panic caused by two blasts…

पाकिस्तान के पेशावर में स्थित फ्रंटियर कोर (एफसी) मुख्यालय पर सोमवार सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ। अर्धसैनिक बलों के इस प्रमुख ठिकाने के भीतर दो तेज धमाकों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद आसपास के पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

धमाकों के तुरंत बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, धमाकों की प्रकृति और हमलावरों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

फ्रंटियर कोर पाकिस्तान की प्रमुख पैरा-मिलिट्री फोर्स है, जो खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा का जिम्मा संभालती है। ऐसे में मुख्यालय पर हुआ यह हमला सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और इलाके से दूर रहने की अपील की है। घायल या हताहतों के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related