Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : सुपरस्टार अल्लू अर्जुन गिरफ़्तार

BIG BREAKING: Superstar Allu Arjun arrested

फिल्मपुष्पा 2′ दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हैदराबाद केसंध्या थिएटर मामले में पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मचगई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामलादर्ज किया था. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं. एक्टर के साथ उनके बॉडीगार्ड संतोष को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस स्टेशन में एक्टर से होगी पूछताछ

अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है. मामले को लेकर एक्टर से यहांपूछताछ की जाएगी. महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था. साथ ही एक्टर उनके परिवार से मिले थे. एक्टर ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया था.

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की वीडियो भी सामने गई है. इसमें पुलिस को उन्हें लेकर जाते हुए देखा जा सकता है. एक्टर अपनी पत्नीस्नेहा से बातचीत करते और उन्हें समझाते नजर रहे हैं. स्नेहा यहां परेशान दिख रही हैं. वीडियो में अल्लू अर्जुन को चाय पीते भी देखाजा सकता है. अपनी चाय खत्म करने के बाद एक्टर पुलिस के साथ उनकी गाड़ी में बैठकर पुलिस स्टेशन रवाना हुए. अल्लू अर्जुन केचिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद उनके ससुर भी यहां पहुंचे. अब देखना होगा कि ये मामला आगे क्या मोड़ लेता है.

अल्लू अर्जुन पर लगीं ये धाराएं 

इस मामले में पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है. पुलिस कहा कि मृतक महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर एक्टर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहतचिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया हैबीएनएस, 2023 की धारा 105, गैर इरादतन हत्या से संबंधित है, जो हत्याके बराबर नहीं हैअल्लू अर्जुन पर 105 के तहत सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने और लापरवाही बरतने का आरोप है.

क्या है पूरा मामला?

हैदराबाद के संध्या थिएटर से 4 दिसंबर की शाम फिल्मपुष्पा 2′ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. कहा गया था कि अल्लू अर्जुन यहांअपनी फिल्म को देखने के लिए आएंगेऐसे में अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए ढेरों फैंस की भीड़ थिएटर के बाहर पहुंच गई. भीड़को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा. इसी भीड़ से मिलने अल्लू अर्जुन अंत में पहुंचे. एक्टर को देखने के लोगभागे और भगदड़ मच गई. हैदराबाद से इस मौके की कई वीडियो भी सामने आई थीं, जिनमें ढेरों लोगों की भीड़ को अल्लू की गाड़ी केचारों तरफ जमा हुए देखा जा सकता था.

इसी भीड़ में एक बच्चा बेहोश हो गया था, तो वहीं 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. महिला अपने परिवार के साथपुष्पा 2′ देखने पहुंची थी. हादसे के कुछ दिन बाद अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर की थी. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर अपनारिएक्शन भी दिया था. अल्लू अर्जुन ने कहा था, ‘संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. मैं संध्या थिएटर गया था. मैंपूरे सिनेमा को देख भी नहीं पाया, क्योंकि उसी समय मुझे मेरे मैनेजर ने कहा कि भीड़ बहुत है, हमें यहां से निकलना चाहिए.’

उन्होंने आगे कहा था, ‘फिर पूरे मामले की जानकारी मुझे अगले दिन सुबह में दी गई. मैं शॉक्ड था. जब मुझे पता लगा कि वहां ये सब होगया है तो मैं ब्लैंक आउट हो गया था. सुकुमार सर भी इस पूरे मामले से काफी परेशान हैं. हम परिवार के सपोर्ट में खड़े हैं. परिवार कोहम लोगों ने 25 लाख रुपये दिए हैं. उन्हें कुछ समय दिया है, जिससे वो इस दर्द से बाहर सकें. मैं बाद में किसी दिन जाकर पूरेपरिवार से मिलूंगा. हम हमेशा परिवार के साथ रहेंगे और उनका सपोर्ट करेंगे.’

फिल्मपुष्पा 2′ ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए 12 दिसंबर को अल्लू अर्जुन दिल्ली आए थे. दिल्ली में फिल्म की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें अल्लू अर्जुन नेदर्शकों के साथसाथ अपने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यटर्स का शुक्रिया अदा किया था.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: