BIG BREAKING : चलती बस में अचानक लगी आग, खिड़की से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

Date:

कोण्डागांव : नेशनल हाईवे 30 केशकाल नगर के रावणभाटा डिपो के पास मंगलवार की तड़के सुबह लगभग 3.30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमे रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही चलती बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। वहीं बस में आग लगता देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

यात्रियों ने दरवजा, खिड़की तोड़ कर किसी तरह से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, वहीं खिड़की से कूदकर बाहर निकलने के दौरान 3 यात्री बस से गिरकर गम्भीर रूप से घायल भी हो गए हैं। सूचना मिलते ही केशकाल थाना पुलिस मौके पर पहुचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

प्रथम दृष्टया बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट की आसंका जाहिर की जा रही है । आग लगने से बस पूरी तरह जल कर खाक हो चूका है, वही यात्रियों के सामन भी जलकर राख हो गया है जिससे यात्रियो का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि सही समय पर किसी तरह से यात्रियों ने कूदकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन उनके बैग व अन्य सामान बस में ही छूट गया। जिसमें उनके कीमती गहने और दस्तावेज थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...