Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : हटाए गए PSC अधिकारी, राज्य सरकार का बड़ा एक्शन ..

BIG BREAKING: Removed PSC officer, big action of the state government ..

देहरादून। राजधानी देहरादून के एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल को हटा दिया गया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने आदेश जारी करते हुए बरनवाल को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है एकाएक शनिवार के दिन हुए ये आदेश चर्चाओं में है सूत्रों की माने तो उनके कामकाज से शासन संतुष्ट नही था।

तत्काल प्रभाव से शिव कुमार बरनवाल, पी०सी०एस०, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए राजस्व परिषद, देहरादून में सम्बद्ध किया जाता है।

2- शिव कुमार बरनवाल, पी०सी०एस० को निर्देशित किया जाता है कि उक्त पदभार से अवमुक्त होते हुए उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: