Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : केदारनाथ मंदिर परिसर में भी फोटोग्राफी पर लगा बैन ! सभ्य कपड़ों में ही मिलेगी एंट्री ..

BIG BREAKING: Photography banned in Kedarnath temple premises too! Entry will be given in decent clothes only.

डेस्क। केदारनाथ मंदिर के परिसर में फोटोग्राफी करने और फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है। यह पाबंदी एक महिला ब्लॉगर द्वारा मंदिर के सामने प्रपोज किये जाने के बाद लगाई है। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसके बाद ही मंदिर प्रशासन की तरफ से मोबाइल और कैमरे पर पाबंदी लगाने की बात कही गई थी।

मंदिर परिसर में लगे चेतावनी के बोर्ड –

मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर समिति केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाई कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बद्रीनाथ समिति की तरफ से आया बयान –

वहीं श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने ANI को बताया, ”पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे और तस्वीरें भी खींच रहे थे इसलिए केदारनाथ में चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।”

वायरल हुआ था ‘प्रपोज’ करने का वीडियो –

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की, लड़के को मंदिर के सामने प्रपोज करती नजर आई थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल उठाये गये थे और मंदिर परिसर में फोन के उपयोग पर पाबंदी लगाने की बात हुई थी। हालांकि अब मंदिर प्रशासन की तरफ मोबाइल फोन और कैमरे पर पाबंदी लगा दी गई है साथ ही भक्तों से ‘सभ्य’ कपड़े पहनकर आने की सलाह दी गई है।

भरत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि मंदिर परिसर में श्रद्धालु अब न तो तस्वीरें ले सकेंगे और न रील बना सकेंगे, यदि ऐसा सब जगह हो जाए तो आधी भीड़ कम हो जाए क्योंकि आधे तो जाते ही इसीलिए हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये अच्छा फैसला है, ऐसा सभी मंदिरों में नियम बनाया जाना चाहिए। हां लेकिन नियम सबके लिए होने चाहिए।

एक अन्य ने लिखा, ‘यह वास्तव में अच्छी खबर है कि किसी भी मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, यह आध्यात्मिकता का स्थान है, टिकटॉकर्स के लिए नहीं।’ एक ने लिखा, ‘मैं इस प्रतिबंध से पूरी तरह सहमत हूं, यह प्रतिबंध भारत के सभी प्रमुख मंदिरों और धामों में भी होना चाहिए। अगर कोई सेलिब्रिटी भी आता है तो न्यूज चैनल की वीडियोग्राफी पर भी रोक लगनी चाहिए।’

 

 

 

 

 

 

Share This: