
BIG BREAKING: PDP chief Mehbooba Mufti’s accident
अनंतनाग। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू–कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व सीएम औरउनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए हैं।
पूर्व सीएम का अनंतनाग में कार्यक्रम था। उनको यहां आगजनी पीड़ितों से मिलना था। इस दौरान उनका बड़ा एक्सीडेंट हो गया।एक्सीडेंट में कार का आगे के हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।