BIG BREAKING : अब नरेंद्र मोदी कॉलेज के नाम से जाना जाएगा यह मेडिकल कॉलेज …

Date:

BIG BREAKING: Now this medical college will be known as Narendra Modi College.

अहमदाबाद। अहमदाबाद नगर महापालिका एएमसी मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने जा रहा है। इसका नाम अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर होगा। मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव बना था, जिसे गुरुवार को स्टैंडिंग कमिटी मीटिंग में रखा गया। मीटिंग में मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने पर चर्चा हुई और इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया। अब आगे का प्रॉसेस शुरू होगा और यह मेडिकल कॉलेज कुछ दिनों बाद नरेंद्र मोदी के नाम पर जाना जाएगा।

एएमसी मेडिकल कॉलेज एएमसी मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट संचालित करता है। यह मेडिकल कॉलेज एलजी मेडिकल कंपाउंड मनीनगर में है। मनीनगर कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विधानसभा हुआ करती थी। वह यहां की विधानसभा से तीन बार विधायक रहे हैं। इस मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रैजुएट स्तर के मेडिकल कोलेज संचालित होते हैं।

एक दिन पहले एग्जिक्यूटिव मीटिंग में हुआ था प्रस्ताव पास –

एएमसी मेडिकल कॉलेज में अभी 170 सीटें हैं, जिन पर पीजी कोर्स चलता है। मेडिकल कॉलेज की एग्जिक्यूटिव कमिटी की मीटिंग 14 सिंतबर बुधवार को हुई थी। मीटिंग में फैसला लिया गया कि कॉलेज का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज किया जाए। गुरुवार को यह पास प्रस्ताव स्टैंडिंग कमिटी में रखा गया, जहां से इस पर अंतिम मोहर लगा दी गई।

पहले स्टेडियम का हुआ था नरेंद्र मोदी नाम –

यह दूसरा मौका है जब किसी संस्थान या जगह का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रहेगा। इससे पहले अहमदाबाद में नवनिर्मित स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया था। इससे पहले इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल स्टेडियम था। इसके बाद काफी विवाद भी हुआ था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related