Home Trending Now BIG BREAKING : अब रूपए में होगा अंतर्राष्ट्रीय कारोबार, RBI का ऐलान,...

BIG BREAKING : अब रूपए में होगा अंतर्राष्ट्रीय कारोबार, RBI का ऐलान, देश की अर्थव्यवस्था पर दिखेगा सीधा असर

0

Now there will be international business in rupees, RBI’s announcement, will have a direct impact on the country’s economy

नई दिल्ली। अब रूपए में अंतर्राष्ट्रीय कारोबार किया जाएगा। इसका ऐलान RBI ने किया है। इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर दिखेगा। भारत विश्वभर में कई देशों से आयात और निर्यात करता है। रूपए में अंतर्राष्ट्रीय कारोबार होने से रूपए में बढ़ोतरी देखी जाएगी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापर आसान हो जाएगा जिससे अमेरिका और रूस जैसे देश भारत के सामने घुटने टेक सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक अधिसूचना के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक रुपया निपटान प्रणाली का अनावरण किया गया। आरबीआई ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि रुपये में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान के लिए इस तंत्र के तहत, बैंकों को उपयोग करने के लिए पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता होगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि, भारत से निर्यात पर जोर देने के साथ वैश्विक व्यापार के विकास को बढ़ावा देने के लिए और भारतीय रुपये में वैश्विक व्यापारिक समुदाय की बढ़ती रुचि का समर्थन करने के लिए, चालान, भुगतान के लिए एक अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version