Trending Nowमनोरंजन

BIG BREAKING NEWS : कोरोना से भारत के मशहूर ‘कोरियाग्राफर’ की मौत, शोक में डूबा फिल्म जगत

नई दिल्ली। कोरोना ने किसी का माथा देखकर नहीं चूमा है, बल्कि जो मिला, उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौत की नींद सुला दी। यही हाल फिल्म जगत का भी रहा है, तो मनोरंजन के दूसरे साधनों के माध्यम से लोकप्रियता की शिखर पर पहुंचने वाले भी कोरोना की चपेट में आने से नहीं बच पाए हैं। ताजा जानकारी मनोरंजन जगत से ही सामने आई है, जो बेहद दु:खद है। देश के फेमस कोरियोग्राफर को कोरोना हुआ था और लंबे समय से अपना इलाज करवा रहे थे। लेकिन दुनिया को अपनी ताल पर नचाने वाले आज खुद जिंदगी की जंग हार गए। कई सितारों ने इस कोरियोग्राफर की मदद करने की भी कोशिश की, लेकिन वो बच नहीं सके।

शोक की लहर

नेशनल अवॉर्ड विनिंग कोरियोग्राफर के शिवा शंकर (K Sivasankar) के निधन की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस में भी शोक की लहर है। के शिवा शंकर 72 साल के थे। पिछले कुछ समय से वो कोविड-19 से संक्रमित थे और हैदराबाद में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें हैदराबाद के आईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था।

सोनू सूद का ट्वीट

तेलुगू फिल्मों के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर शिवा शंकर (K Sivasankar) के निधन पर सोनू सूद ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि ‘शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह टूट गया है। हमने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान के लिए कुछ और ही प्लान थे। आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी इस हानि से उभरने की शक्ति भगवान उनके परिवार को दे। सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर।’

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: