BIG BREAKING NEWS : अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, शराब नीति में भ्रष्टाचार के केस में CBI ने किया गिरफ्तार

Date:

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार (26 जून) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली शराब नीति मामले में हुई है. सीबीआई ने केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी (आप) मुखिया से पूछताछ करने के लिए उनकी कस्टडी की मांग की थी. सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार (25 जून) शाम तिहाड़ जेल में भी केजरीवाल से पूछताछ की थी.

केजरीवाल की गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब सुप्रीम कोर्ट में उनकी एक याचिका पर सुनवाई हो रही है. दिल्ली सीएम ने अपनी इस याचिका के जरिए दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत आदेश पर रोक लगाने को चुनौती दी है. दरअसल, दिल्ली की एक निचली अदालत ने केजरीवाल को 20 जून को जमानत दी थी, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. ईडी ने केजरीवाल की जमानत को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने बेल पर रोक लगाने का आदेश दिया.

कोर्ट को केजरीवाल की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई

राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनवाई शुरू हुई. सीबीआई ने केजरीवाल का अरेस्ट मेमो कोर्ट को दे दिया है. सीबीआई अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि हमने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल से जब मंगलवार रात पूछताछ की गई थी, तभी इस बात का अंदेशा जताया गया था कि उन्हें सीबीआई गिरफ्तार करने वाली है. अभी तक केजरीवाल शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की न्यायिक हिरासत में थे.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

चौपाटी पर विभागीय टकराव: पुलिस-नगर पालिका में जमीन को लेकर विवाद, TI ने रुकवाया काम

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में बनने वाली चौपाटी...

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर CBI का शिकंजा, 228 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी के...

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग कांड: 97 छात्र एक माह के लिए निलंबित, भारी जुर्माना भी लगा

कौशांबी (उप्र)। कौशांबी के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज)...