
BIG BREAKING: Major accident in Poonch, 5 soldiers martyred, condition of 4 critical
पुंछ (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बड़ा हादसा हुआ, जहां जवानों से भरी आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 10 जवान घायल हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना का विवरण –
दुर्घटना पुंछ जिले के बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास हुई, जब ड्राइवर का वैन से नियंत्रण खो गया। हादसे के वक्त वैन में 18 जवान सवार थे। ये सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी –
घटना की सूचना मिलते ही सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत निकटतम अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।
लापता जवानों की तलाश जारी –
हादसे के बाद से 3 जवान लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लगातार हो रहे हादसे –
बता दें कि इससे पहले नवंबर में भी दो अलग-अलग हादसों में 5 जवानों की जान चली गई थी। 4 नवंबर को राजौरी में सड़क दुर्घटना और 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिरने से जवानों ने अपनी जान गंवाई थी।
सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। जवानों के शहीद होने की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है।