BIG BREAKING: बालिका आश्रम के बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में मिली छिपकली, भोजन के बाद 27 बच्चों की बिगड़ी तबीयत
BIG BREAKING: बीजापुर. बीजापुर के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में छिपकली मिली है. देर रात खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. रात्रि भोजन के बाद 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. कुछ बच्चों का ICU में इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, बच्चों ने जिस खाने का सेवन किया उसमें चिपकली गिरी हुई थी. इसके बावजूद आश्रम के स्टाफ ने उसी भोजन को बच्चों को परोसा था. जिससे बच्चे बीमार पड़ गए. मामले में बीजापुर CMHO डॉ. बी.आर.पुजारी ने कहा कि माता रुक्मिणी धनोरा के बच्चे है, जिन्हें देर रात भोजन करने के बाद उल्टी-दस्त, बुखार आने लगा. जिसके बाद हमारी टीम आश्रम पहुंची और 27 बच्चों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है. बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है.
मंडल संयोजक भूपति नक्का ने कहा मेनू के अनुसार अण्डा, चिकन देने का था, लेकिन मेडम ने खाने में खीर और पनीर परोसा दिया. मुझे एक महीना हुआ है पद जॉइन किये हुए, मैं आश्रमों में विजिट कर रहा हूं. फूड पॉइजनिंग बीमारी की बात सामने आ रही है. लापरवाही तो हुई है.