BIG BREAKING : विदेशी यूनिवर्सिटीज की तरह साल में 2 बार एडमिशन ले सकेंगे स्टूडेंट – यूजीसी

BIG BREAKING: Like foreign universities, students will be able to take admission twice a year – UGC
नई दिल्ली। देश की यूनिवर्सिटीज और कॉलेज अब विदेशी यूनिवर्सिटीज की तरह साल में दो बार एडमिशन ले सकेंगे. यह जानकारी यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में साल में दो बार प्रवेश देने की अनुमति होगी. यूजीसी ने इसकी अनुमति दे दी है. यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दो बार दाखिले लिये जाएंगे. पहले जुलाई-अगस्त और दूसरी बार जनवरी-फरवरी में दो बार प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.
कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि यदि भारत के शिक्षण संस्थान साल में दो बार प्रवेश दे सकें तो इससे कई छात्रों को लाभ होगा. जैसे कि बोर्ड परीक्षा परिणाम में देरी, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं या व्यक्तिगत कारणों से जुलाई-अस्त सत्र में प्रवेश से चूक जाएं तो जनवरी सत्र में एडमिशन ले सकेंगे.
बेहतर होंगे रोजगार के अवसर
यूजीसी के चेयरमैन ने कहा कि साल में दो बार दाखिला होता है तो छात्रों को प्रेरणा बनाए रखने में मदद मिलेगी. यदि वे वर्तमान सत्र में प्रवेश से चूक जाते हैं तो उन्हें पूरे एक साल का इंतजार नहीं करना होगा. उन्होंने कहा कि साल में दो बार प्रवेश होने पर उद्योग जगत के लोग भी सााल में दो बार कैंपस प्लेसमेंट कर सकेंगे. इससे ग्रेजुएट्स के लिए रोजगार के अवसर बेहतर होंगे.
प्रतिस्पर्धा में होगा सुधार
यूजीसी के चेयरमैन ने कहा कि दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज पहले से ही साल में दो बार प्रवेश ले रही हैं. यदि भारत के उच्च शिक्षण संस्थाaन भी इसे अपनाते हैं तो हमारे संस्थान अंतरराष्ट्रीय सहयोग और छात्र आदान-प्रदान बढ़ा सकते हैं. इससे हमारी प्रतिस्पर्धा में सुधार होगा. हम वैश्विक मानकों के अनुरूप होंगे.
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थान साल में दो बार प्रवेश की प्रणाली अपनाते हैं तो उन्हें प्रशासनिक पेचीदगियों, उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए अच्छी योजना बनाने तथा वर्ष के अलग-अलग समय में प्रवेश पाने वाले छात्रों के साथ सुचारु तरीके से तालमेल बैठाने के लिए निर्बाध सहायता प्रणाली प्रदान करनी होगी.