Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : अभनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, एक्टर को लाया हुआ अस्पताल

BIG BREAKING: Knife attack on actor Saif Ali Khan, actor brought to hospital

मुंबई। बॉलीवुड से शॉकिंग खबर सामने आई हैअभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ हैघर में घुसकर चोर ने सैफ अलीखान पर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया. उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया हैएक्टर को फिलहाल मुंबई केलीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला किसने किया और क्यों, इसका पता मुंबई पुलिस लगा रही है.

मुंबई पुलिस ने क्या कहा? –

सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा. वहां नौकरानी से बहसकरने लगासैफ ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. गुस्से में शख्स ने सैफ अली खन पर अटैक कर दियादोनोंके बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए. मामले की जांच अभी जारी है.

एक्टर की टीम की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. जिसके मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. अभी अस्पतालमें उनकी सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. ये पुलिस केस है. हम आपको स्थिति के बारे मेंअपडेट करते रहेंगे.

कहां थीं करीना कपूर? –

हमले के वक्त परिवार के बाकी मेंबर्स कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. मगर करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने बहन करीना कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर संग पार्टी की थी. तीनों ने साथ में डिनर एंजॉयकिया था. करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर रीशेयर किया है. हालांकि सैफ पर हमले के वक्त करीना अपनीगर्ल गैंग संग थीं या घर पहुंच चुकी थीं, इसे लेकर कंफर्मेशन नहीं मिली है.

सैफ अली खान पर हुए इस हमले के बाद से फैंस ही नहीं सेलेब्स भी शॉक्ड हैं. कपूर और पटौदी परिवार की तरफ से अभी इस पूरेमामले पर रिएक्शन नहीं आया है.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: