Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : भाजपा में आओ या फिर जेल जाओ, 4 और नेता होंगे अरेस्ट, आतिशी का खुलासा

BIG BREAKING: Join BJP or go to jail, 4 more leaders will be arrested, reveals Atishi

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा है एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह कि मेरे करीबी के माध्यम मुझे बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में आप के कुछ और नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा. आतिशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और बीजेपी ने अपना मन बना दिया है कि आम आदमी पार्टी को और उसके सभी नेताओं को कुचलना चाहते हैं खत्म करना चाहते हैं.

आतिशी ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी की सीनीयर लीडरशिप हिरासत में है लेकिन रविवार को रामलीला मैदान पर लाखों लोगों के आने के बाद सड़क पर आम आदमी पार्टी के संघर्ष के बाद भाजपा को लगता है कि आने वाले समय में अगले चार बड़े नेताओं को जेल में डाला जाएगा. आने वाले कुछ दिलों में मेरे निजी आवास पर ईडी की रेड होगी. मेरे रिश्तेदारों और परिवार वालों के घर रेड होगी. हम सबको समन भेजे जाएंगे और फिर गिरफ्तार किया जाएगा.’

आतिशी ने कहा कि बीजेपी का इरादा है कि आने वाले 2 महीने में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के चार और नेताओं को गिरफ्तार करने का है. उन्होंने कहा कि वह मुझे गिरफ्तार करेंगे सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार करेंगे, दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार करेंगे और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे. हम सबको जेल में डालने की योजना बनाई जा रही है.’

बीजेपी पर हमला करते हुए आतिशी ने कहा, ‘मैं आज भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहती हूं कि हम आपकी धमकी से डरने वाले नहीं है.हम भगत सिंह के चेले हैं, केजरीवाल के सिपाही है. जब तक आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता में आखिरी सांस तक बची है हम अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में इस देश को बचाने के काम करते रहेंगे. आप हर विधायक को हर आदमी को जेल में डाल दो. उसकी जगह 10 और लोग इस लड़ाई को लड़ने के लिए सामने आएंगे.’

जानबूझकर ईडी ने मेरा और सौरभ का नाम लिया –

ईडी द्वारा खुद का नाम लिए जाने पर आतिशी ने कहा, ‘यह बिल्कुल संभव है क्योंकि कल ईडी ने सौरभ भारद्वाज जी और मेरा नाम कोर्ट में लिया वह एक ऐसे बयान के आधार पर लिया है जो बयान ED और सीबीआई के पास डेढ़ साल से मौजूद है. यह बयान सीबीआई की चार्जशीट में है और ईडी के पास है तो इस बयान को उठाने का क्या मतलब था.

केजरीवाल ने कहा था विजय नायर मेरा आदमी- ईडी –

इससे पहले कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल के सामने ही कई अहम बातें कहीं थीं. ईडी के दावे के मुताबिक केजरीवाल ने विजय नायर के बारे में कहा था कि ये मेरा आदमी है, इस पर भरोसा करो. ED ने दावा किया कि इस पूरी साजिश को विजय नायर और कुछ और लोगों ने साउथ ग्रुप के साथ मिलकर अंजाम दिया. ED के दावे के मुताबिक विजय नायर मुख्य़मंत्री अरविंद केजरीवाल और तब के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए काम करता था.

तो बड़ा सवाल ये है कि जब पहली बार विजय नाय़र के साथ पहली बार दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ आतिशी का नाम जुड़ा है तो आज आतिशी क्या खुलासा करने वाली हैं. ऐसे में बस चंद पल और सब सामने आ जाएगा कि आतिशी क्या विस्फोटक खुलासा करने जा रहे हैं.

21 मार्च को हुए थे गिरफ्तार –

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में केजरीवाल भी घिरे हुए हैं. इस कथित घोटाले में उनकी भूमिका की जांच को लेकर ईडी ने केजरीवाल को 9 समन जारी किए थे. ईडी ने सबसे पहला समन पिछले साल 2 नवंबर को भेजा था. लेकिन केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए.21 मार्च को केजरीवाल ने गिरफ्तारी से राहत के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी. हाईकोर्ट ने इसे भी खारिज कर दिया था. इसके बाद उसी दिन शाम 7 बजे ईडी की टीम 10वां समन लेकर केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई थी. ईडी की टीम ने केजरीवाल से दो घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री हैं, जो पद पर रहते हुए गिरफ्तार हुए हैं. अगले ही दिन राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया था. 28 मार्च को कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक की रिमांड पर भेज दिया था.अब सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: