BIG BREAKING : 434 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, DRI की टीम को राजधानी में बड़ी सफलता

BIG BREAKING: Heroin worth Rs 434 crore recovered, DRI team gets huge success in the capital
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरआई ने दिल्ली से 434 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है. बताया गया है कि करीब 62 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इस पूरी खेप को एक एयर कार्गो से पकड़ा गया. इस एयरकार्गो मॉड्यूल से ये अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की बरामदगी है.
दुबई के रास्ते दिल्ली तक लाया गया ड्रग्स
दरअसल डीआरआई को इस ड्रग्स की खेप को लेकर एक खुफिया इनपुट मिला था. जिसके बाद 10 मई को एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसका नाम ब्लैक एंड व्हाइट था. जब टीम मौके पर पहुंची तो यहां एक कार्गो से ये 55 किलो हेरोइन बरामद हुई. ड्रग्स की ये बड़ी खेप युगांडा से दुबई के रास्ते दिल्ली तक पहुंचाई गई थी.
पूछताछ के बाद कई और जगह छापेमारी
डीआरआई की टीम ने एयरकार्गो से 55 किलो हेरोइन की ये खेप पकड़ने के बाद एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इसके बाद इस शख्स से हुई पूछताछ के आधार पर हरियाणा और लुधियाना में भी छापेमारी को अंजाम दिया गया. इस छापेमारी में 7 किलो हेरोइन और 50 लाख रुपये कैश की बरामदगी हुई. इसके बाद एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.