
BIG BREAKING: Former home minister taken into custody, stir among politicians
डेस्क। पाकिस्तान की राजनीति के एक बड़े घटनाक्रम में, अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख और इमरान सरकार में मंत्री रहे शेख राशिद अहमद को गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया गया और इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस द्वारा पूर्व आंतरिक मंत्री को उनके खिलाफ दर्ज एक शिकायत को लेकर पेश होने की अंतिम चेतावनी जारी करने के बाद हुई है.
उन्हें मुर्री मोटरवे से गिरफ्तार किया गया था. इस बीच बिजनेस रिकॉर्डर के मुताबिक शेख राशिद के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई एक तस्वीर ने पुष्टि की कि पूर्व मंत्री आबपारा पुलिस स्टेशन में हैं.