Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सेट पर लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, दमकल की कई गाड़िया मौजूद

सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (‘Big Boss’) के सेट पर आग लगने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस के सेट पर आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। यह लेवल 1 की फायर थी। बिग बॉस के सेट के किस हिस्से में आग लगी थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। अब तक किसी भी तरह के हताहत की जानकारी भी सामने नहीं आई है। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

दमकल की 4 गाड़िया मौजूद 

सलमान खान के शो बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले कुछ समय पहले ही हुआ है। इस फिनाले का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया गया था, जिसमें बिग बॉस 15 के सभी कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। बिग बॉस के सेट्स पर आग लगने के बाद काफी हलचल मची हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है। सेट्स से वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को देखा जा सकता है।

Share This: