BIG BREAKING : मशहूर अभिनेत्री का निधन, 35 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस…फिल्मी जगत में शोक का माहौल

तिरुवनंतपुरम : मलयाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सरन्या शशि का सोमवार को निधन हो गया। महज 35 वर्ष की आयु में ही उन्होनें अंतिम सांस ली। उनके नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 35 वर्ष की थीं और कई साल से मस्तिष्क के ट्यूमर से पीड़ित थीं। कई बार उनकी सर्जरी भी हुई थी।
सरन्या जब वित्तीय संकट से जूझ रही थीं तो उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके उपचार के लिए चंदा एकत्र किया था। ट्यूमर के उपचार के बीच उन्हें इस साल मई में कोरोना वायरस संक्रमण भी हो गया था। संक्रमण से ठीक होने के बावजूद उनकी हालत बिगड़ रही थी।
वह कन्नूर जिले की रहनेवाली थीं और उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था। वह केरल में एक लोकप्रिय टीवी कलाकार थीं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अभिनेत्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सरन्या ने बीमारी से डटकर मुकाबला किया।