Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : अरविंद केजरीवाल को ED का सातवां समन

BIG BREAKING: ED’s seventh summons to Arvind Kejriwal

शराब नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने सातवां समन जारी किया है. जांच एजेंसी ने दिल्ली सीएम से 26 फरवरी (सोमवार) को पेश होने के लिए कहा है.

बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल को 6 समन जारी होने के बाद भी वह अब तक पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए हैं. इन समन को छोड़ना केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकता है. क्योंकि, लगातार समन को छोड़ना ईडी की धारा 19 के तहत असहयोग के लिए अभियोग की जमीन मजबूत कर रहा है.

हेमंत सोरेन ने भी स्किप किए थे 7 समन –

ईडी ने अपनी याचिका में अदालत के समक्ष पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि धन शोधन निवारण अधिनियम यानी पीएमएलए की धारा 50 इस अर्थ में स्पष्ट है कि जब किसी व्यक्ति को बुलाया जाता है, तो उसकी प्रकृति (किस रूप में) के बारे में सूचित करना आवश्यक नहीं है. अभी अधिकतम समन पर जांच एजेंसी के समक्ष जो पेश नही हुए उनमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अव्वल नंबर पर है. उन्होंने पिछले साथ दो नवंबर से पिछले हफ्ते तक कुल 7 समन स्किप किए है. अगर केजरीवाल भी इस समन को स्किप कर देते हैं तो वह सोरेन की बराबरी पर आ जाएंगे. हालांकि, हेमंत सोरेन को ईडी पहले ही गरिफ्तार कर चुकी है.

कोर्ट के फैसले का करें इंतजार: ED –

बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से समन को पहले ही गैरकानूनी बताया जा चुका है. AAP का कहना है कि ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है तो ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. ईडी के समन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो भी कानून संगत है, हम जवाब दे रहे हैं. अब तो उन्होंने (ED) कोर्ट में केस कर दिया है. कोई भी फ्रेश समन जारी करने से पहले ED को नतीजे का इंतजार करना चाहिए.

Share This: