BIG BREAKING : समान नागरिक संहिता पर संसदीय समिति की बैठक में चर्चा जारी ..

Date:

BIG BREAKING: Discussion continues in the meeting of the Parliamentary Committee on Uniform Civil Code..

नई दिल्ली। कानून और न्याय के लिए संसदीय स्थायी समिति की बैठक शुरू हो गई है। बैठक के एजेंडे में समान नागरिक संहिता (UCC) पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की जोरदार वकालत करने के एक हफ्ते से भी कम समय बाद, एक उच्च स्तरीय संसदीय स्थायी समिति सोमवार को इस मसले पर एक बैठक कर रही है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता में कार्मिक, सार्वजनिक शिकायत, कानून और न्याय पर राज्यसभा संसदीय स्थायी समिति प्रस्ताव पर विचार करेगी।

सुशील मोदी ने पहले बताया था कि पैनल इस मामले पर सभी हित धारकों की राय मांगेगा। बैठक में कानूनी मामलों के विभाग, विधायी विभाग के साथ-साथ भारत के विधि आयोग के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। यूसीसी नागरिकों के व्यक्तिगत कानून बनाने का प्रस्ताव करता है जो सभी नागरिकों पर उनके धर्म, लिंग के भेदभाव बिना समान रूप से लागू होता है। फिलहाल विभिन्न समुदायों के व्यक्तिगत कानून उनके अपने धर्म से चलते हैं। इससे पहले, 14 जून को 22वें विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता की जांच के लिए जनता और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों से राय मांगी थी। आम जनता इस मामले पर 14 जुलाई तक अपनी राय आयोग को भेज सकती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...