Home Trending Now BIG BREAKING : तस्करी का खतरनाक तरीका, केन्याई नागरिक के पेट से...

BIG BREAKING : तस्करी का खतरनाक तरीका, केन्याई नागरिक के पेट से निकले 67 कैप्सूल, IGI एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी का भंडाफोड़

0

BIG BREAKING: Dangerous method of smuggling, 67 capsules taken out of the stomach of a Kenyan citizen, drug smuggling busted at IGI Airport

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क (कस्टम्स) अधिकारियों ने एक बड़े ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने अदीस अबाबा (इथियोपिया) से आए एक केन्याई नागरिक को संदेह के आधार पर रोका और पूछताछ की, जिसमें उसने कबूल किया कि उसने कोकीन से भरे 67 कैप्सूल निगल रखे हैं।

पेट से निकली 67 कैप्सूल, 14.94 करोड़ की कोकीन बरामद

कस्टम्स अधिकारियों ने टर्मिनल-3 पर यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसे हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की। पहले वह बहाने बनाता रहा, लेकिन सख्त पूछताछ के बाद उसने कोकीन तस्करी की बात स्वीकार की। तुरंत उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसके पेट से 67 कैप्सूल निकाले गए।

कैप्सूल की जांच करने पर उनमें से 996 ग्राम हाई-प्योरिटी कोकीन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹14.94 करोड़ आंकी गई है। इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन की बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि यह अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का हिस्सा था, जो भारत में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था।

NDPS एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार

कस्टम्स अधिकारियों ने यात्री को 7 फरवरी को NDPS एक्ट, 1985 की धारा 21, 23 और 29 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, जब्त कोकीन को NDPS एक्ट की धारा 43(a) के तहत सुरक्षित कर लिया गया है।

तस्करी का खतरनाक तरीका, जानलेवा हो सकता है तरीका

ड्रग तस्करी में तस्कर लेटेक्स या प्लास्टिक से बने छोटे कैप्सूल में नशीला पदार्थ भरकर उन्हें निगल लेते हैं ताकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में पकड़े न जाएं। यह तरीका बेहद खतरनाक होता है, क्योंकि यदि पेट के अंदर कैप्सूल फट जाए, तो तस्कर की मौत भी हो सकती है।

कस्टम्स विभाग अब इस मामले में बड़े तस्करी नेटवर्क की जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आरोपी के भारत में और कौन-कौन से संपर्क थे।

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version