BIG BREAKING : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई शुरू, कभी भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

BIG BREAKING: Congress Central Election Committee meeting begins, names of candidates to be announced any time
नई दिल्ली। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगड़े शामिल है। आज की इस बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। सूत्रों से जानकारी आ रही है कि राहुल गांधी के नाम पर पहले मुहर लग सकता है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को एकबार फिर बस्तर से मौका मिल सकता है. नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बघेल जहां अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे तो वहीं दीपक बैज को हार का सामना करना पड़ा था.
छत्तीसगढ़ में दो और नामों की चर्चा हो रही है. उनमें से एक पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और कोरबा की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत हैं. सीएम बघेल छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह 2018 से 2023 तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे हैं. भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस भले ही विधानसभा चुनाव हार गई हो लेकिन पार्टी का उनपर भरोसा कायम है इसलिए उन्हें राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही है. अगर बघेल राजनांदगांव से ही चुनाव लड़ते हैं तो उनका मुकाबला बीजेपी के संतोष पांडे से होगा.
वहीं, दीपक बैज की बात करें तो वह पीसीसी चीफ हैं. कांग्रेस ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में दीपक बैज को भी मौका दिया था. उन्हें चित्रकोट सीट से चुनावी मैदानी में उतारा गया था. हालांकि वह बीजेपी के विनायक गोयल से चुनाव हार गए थे. विनायक गोयल ने उन्हें आठ हजार से अधिक वोटों से हराया था. ज्योत्सना चरणदास महंत 2019 में कोरबा सीट से चुनाव जीती थीं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत की पत्नी हैं. चरणदास महंत फिलहाल छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.