Trending Nowशहर एवं राज्य

Big Breaking: बारदान लाओ 25 रुपया ले जाओ, भूपेश सरकार का किसानों के लिए एलान, पहले मिलता था इतना दाम

रायपुर. प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत बड़े पैमाने पर हो गयी है. अलेकिन अब भी बारदाने के संकट की वजह से धान खरीदी में समस्या आ रही है. लेकिन इसके लिए भी सरकार ने योजना निकाल दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर किसानों को अब पुराने बारदाने के एवज में 25 रुपए का भुगतान करने का निर्देश दे दिया है. इस  संबंध में खाद्य विभाग द्वारा आज आदेश जारी कर दिया गया हैआपको बता दें कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को अपने बारदाने में धान लाने की छूट राज्य शासन द्वारा दी गई है। किसानों द्वारा स्वयं के बारदाने में लाए गए धान की खरीदी के साथ उन्हें पुराने बारदाने की एवज में पूर्व में 18 रुपये का भुगतान किया जाना था।आपको बता दें प्रदेश में जरुरत से बहुत कम बारदाने उपलब्ध हैं इसलिए प्रशासन ने तय्यारियों के लिए हर संभव प्रयास करना शुरू कर दिया है. सरकार किसी भी हाल में धान खरीदी को प्रभावित नहीं होने देना चाह रही.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: