Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : रामनवमी पर बड़ा हादसा, बावड़ी की गिरी छत, 2 दर्जन से ज्यादा भक्त कुएं केन अंदर समाएं, देखें VIDEO

BIG BREAKING: Big accident on Ram Navami, the roof of the stepwell collapses, more than 2 dozen devotees fit inside the well, see VIDEO

मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई. इसके चलते कई लोग बावड़ी (कुएं) में गिर गए. बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि ये हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ. यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई. इसके चलते इस पर मौजूद लोग कुएं में गिर गए.

बताया जा रहा है कि रामनवमी पर मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लोग पूजा अर्चना और आरती कर रहे थे. मंदिर में एक बावड़ी थी, इस पर 10 साल पहले छत डाल दी गई थी. पूजा के दौरान 20-25 लोग बावड़ी की छत पर खड़े थे, तभी छत धंस गई. छत धंसने से कुएं में करीब 20-25 लोग इसमें गिर गए. यह बावड़ी 50 फीट गहरी बताई जा रही है.

 

 

Share This: