Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : अडानी ने वापस लिया FPO, चौकाने वाले फैसले पर खुद सामने आकर बोले ADANI …

BIG BREAKING: Adani withdraws FPO, on shocking decision ADANI himself came forward and said …

डेस्क। अडानी ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को बुधवार वापस ले लिया था. इसके बाद गौतम अडानी ने खुद सामने आकर निवेशकों को समझाया है और FPO को वापस लेने की वजह भी बताई है. 20,000 करोड़ रुपये के लिए ये FPO 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 31 जनवरी को फुल सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ था.

क्यों वापस लिया FPO?

गौतम अडानी ने कहा कि पूरी तरह से सब्सक्राइब्ड FPO के बाद मंगलवार को इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया होगा. लेकिन कल बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड ने ये महसूस किया कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा.

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा है कि शेयर बाजार में हलचल और मार्केट में उठापटक को देखते हुए कंपनी का उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों की रक्षा करना है. इसलिए हम FPO से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे हैं और इससे जुड़े लेन-देन को खत्म कर रहे हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: