BIG BREAKING : धर्मशाला में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, जांच जारी ..
BIG BREAKING: 4 people of the same family committed mass suicide in Dharamshala, investigation continues..
डेस्क। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. यह मामला गुरुवार की देर शाम सामने आया. मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. खुदकुशी की वजह क्या है ? ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौके पर जाकर छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के कैलाश भवन की तीसरी मंजिल पर ये घटना हुई है. जहां एक महिला और तीन पुरुषों ने फांसी लगाकर एक साथ आत्महत्या कर ली. इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मरने वाले सभी चारों लोग आंध्रा प्रदेश के रहने वाले हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंच चुकी है. अब पूरे घटना स्थल की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस कैलाश भवन में भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है. सभी लाशों को फांसी के फंदे से हटाकर जांच की जा रही है. इस घटना के बारे में अभी पुलिस ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है.