
BIG BREAKING: 24 people including 12 children died, massive fire in the game zone of the mall
राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर स्थित टीआरपी मॉल के गेम जोन में आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 बच्चेशामिल है। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और 27 लोगों का सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
जानिए क्या है घटनाक्रम
दरअसल, ये घटना टीआरपी माॅल के गेम जोन की है। आज शाम गेम जोन में भारी संख्या में बच्चे और उनके परिजन मौजूद थे। इसदौरान अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि 5 किमी दूर तकधुएं का गुबार देखा गया.
बता दें कि आज शनिवार होने की वजह से बच्चों के साथ उनके परिजन भी टीआरपी मॉल के गेम जोन में पहुंचे थे। आग और धुएं केबीच गेमजोन में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। टीआरपी मॉल में आग की लपटें बढ़ती देख मौके पर फायर ब्रिगेड की कईगाड़ियां पहुंची हैं। और बचाव का कार्य जारी है।
गेम जोन में मौजूद लोगों के मुताबिक, आज जब यह घटना घटी तो उस समय गेम जोन बच्चों की काफी भीड़ थी। राजकोट नगर निगमआयुक्त आनंद पटेल ने मीडिया से कहा कि मृतकों और घायलों की सही संख्या बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही पता चलेगा। वहीं, सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देशदिए हैं। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है।
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। आग पर काबू पाने के बाद ही हम जोन केअंदर हताहतों की सही संख्या का पता लगा पाएंगे। आग के कारणों की भी जांच करेंगे और शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने कासंदेश जारी कर दिया गया है।