गुजरात में आप (AAP) पार्टी के MLA भूपत भाई भयानी की बीजेपी में शामिल होने की खबर सामने आई है। बता दे की गुजरात में भाजपा के रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद भूपेंद्र पटेल कल सीएम पद के लिए शपथ लेंगे। वहीं शपथ समारोह से पहले ही गुजरात के कुछ पार्टियों ने दलबदल करने का निर्णय लिया है। ऐसी चर्चा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और तीन निर्दलीय विधायक जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते है।
वहीं इस चर्चे ने तूल पकड़ा ही था की विधायक भूपत ने ये बात को अफवाह बताया है। भूपत ने मीडिया से हुई बातचीत में इंकार किया और कहा है की मैं पार्टी से गद्दारी नहीं करूंगा।
AAP विधायक भूपत भयाणी पहली बार जूनागढ़ जिले के विसावदर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे पहले भाजपा में भी रह चुके हैं। चुनाव से कुछ महीने पहले ही AAP में शामिल हुए थे। हालांकि मीडिया से बातचीत में भूपत ने भाजपा में शामिल होने से इनकार किया है। भूपत ने कहा कि मैं पार्टी से गद्दारी नहीं करूंगा।
आपको बता दें कि गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल ने साफ कर दिया था कि AAP के MLA के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। उनका पार्टी में स्वागत होगा। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 156, कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं आम आदमी पार्टी सिर्फ 5 सीटे ही जीत सकी।