Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ा हादसा: वैक्सीन लगवाने जा रहे दो बच्चों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

जांजगीर/चाम्पा। जिले के डभरा में एक सड़क में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। ये हादसा छपोरा मार्ग मे मोटरसाइकिल सवार स्कूली बच्चो को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया। घटना स्थल पर ही दोनो बच्चो की मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर छपोरा स्कूल वैक्सीन लगवाने जा रहे थे उसी समय ये दर्दनाक हादसा हुआ। दोनो बच्चे बरभाठां निवासी बताए जा रहे है। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों के साथ ग्रामीण चक्काजाम कर मुआवजे की मांग कर रहे है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: