बड़ा हादसा: ट्रेलर और जीप जबरदस्त टक्कर, सड़क पर बीछ गई 11 लाशें, 7 लोग गंभीर रूप से घायल

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार, नागौर जिले में ट्रेलर और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नोखा, बीकानेर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
बता दें कि हादसा नागौर जिले के श्रीबालाजी गोलाई में हुआ। मृतक कहा के रहने वाले हैं, अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा।