chhattisagrhTrending Now

बड़ा हादसा : बच्चों को बचाने के लिए नहर में उतरी माँ की मौत, दोनों बच्चों की तलाश जारी

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ही परिवार के तीन लोग नहर में पानी की तेज बहाव में बह गए. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, घर के पास दो बच्चे नहर में नहाने आए थे. इस दौरान बेटा और बेटी को नहर में बहता देख मां ने भी छलांग लगा दी. इस घटना में मां की मौत हो गई है. वहीं दोनों बच्चों की तलाश जारी है. यह घटना सीएसईबी चौकी के राताखार जोड़ा पुल के पास की है.

चीखपुकार मचने पर आसपास दो युवकों ने नहर में छलांग लगाई. घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर मां को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस हादसे में मैगजीन भाटा निवासी सुषमा मानिकपुरी की मौत हो गई. वहीं उनके दोनों बच्चे 14 वर्षीय सिमरन और 8 साल के प्रतीक की तलाश जारी है. इस हादसे के बाद घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

 

birthday
Share This: