अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा : ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने से पांच लोगों की मौत, दो गंभीर

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां हिरमी के अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में आज ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रायपुर रिफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की पुष्टि एसएसपी दीपक कुमार झा ने की है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।